Ranchi: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र झारखंड में विकास भारती के साथ मिलकर काम करेगा. बुधवार को विकास भारती, बिशुनपुर के रांची स्थित कार्यालय परिसर में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के साथ एमओयू हुआ. इस एमओयू के तहत झारखंडी संस्कति के संरक्षण, संवर्द्धन और दस्तावेजीकरण का काम होगा. लोक संस्कति एवं ज्ञान का भी दस्तावेजीकरण होगा. झारखंड की संस्कति और लोगों के ज्ञान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- रांचीः CCLऔर RIMS इंटरनल कंप्लेन कमेटी में बदलाव के निर्देश
इनकी रही उपस्थिति
एमओयू समारोह में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला मंच के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी, विकास भारती, बिशुनपुर के सचिव पद्मश्री डॉ अशोक भगत, संस्था के अध्यक्ष के के नाग, गुमला के पूर्व विधायक शिवशंकर सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी देखें-