Adityapur : उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया की डॉ. भारती कुमारी ने कक्षा नौ और 10 के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया. कार्यक्रम में 65 विद्यार्थीयों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : साहित्यिक संस्था नीलगगन का होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन कल
सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी सुनील महानंद को चुना गया
20 अंकों की प्रतियोगिता हुई थी. इसमें सभी प्रतिभागियों ने 15 से 18 के बीच अंक अर्जित किया. सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी सुनील महानंद कक्षा नौ के छात्र को चुना गया. सुनील महानंद को पुरस्कृत किया गया. बाकी विद्यार्थियों को पारितोषिक पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रधानाध्यापिका राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत संध्या रानी प्रधान के अलावा विजय कुमार और अनिमा कुमार का सक्रिय भागीदारी रही.