Ranchi : अत्मनिर्भर विषय पर डोरंडा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 7 दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन की अध्यक्षता प्राचार्य बीपी वर्मा ने की. मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि सभी आत्मनिर्भरता और ईमानदारी से कार्य करें. अपने समाज को लेकर चलें. अध्यक्षीय संबोधन में बीपी वर्मा ने कहा कि एनएनएस स्वयंसेवक समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक अवश्य करें. एनएसएस के लक्ष्य गीत को अपने जीवन में शामिल करें.
समाज में बदलाव एक दिन में नहीं आता
रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि समाज में बदलाव एक दिन में नहीं आता है. लगातार प्रयत्न करते रहिए, बदलाव निश्चित होगा. उन्होंने कहा कि 7 दिवसीय विशेष शिविर के बाद अपना मूल्यांकन अवश्य करें. एनएसएस यूनिट 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी शालिनी ने कहा कि गोद लिए गए गांव में हम सभी अपने- अपने सहयोग से वहां की समस्याओं का निदान करेंगे.
स्वयंसेवकों में नेतृत्व करने का भाव विकसित होता है
धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमलिन केरकेट्टा ने किया. कहा कि विशेष शिविर आयोजित करने से स्वयंसेवकों में नेतृत्व करने का भाव विकसित होता है. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस टीम लीडर दिवाकर आनंद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आभास, आरव सिंह, अमन, सूरज, बॉबी, हर्षित, श्रवण, मनबहाल, नीतीश, आदित्य, अंजली, पिंकी, काजल, अनन्या, सृष्टि, बबीता, अमांषी, प्रकृति, सुषमा, कंचन, प्रियंका, गोपाल एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें – रांची नगर निगम का 2707 करोड़ रुपये का बजट पारित, पिछले साल से 152 करोड़ अधिक