Durvej Alam
Ramgarh : स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के 32 वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को नप कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया. पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरा दिन भी जारी रहा. जिसमें 32 वार्ड के पार्षद नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे रहे. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर नप कार्यालय में किसी भी कर्मी या अधिकारी को पार्षदों ने कार्यालय में घुसने नहीं दिया. पार्षदों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जायेगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत
आंदोलन और तेज करेंगे
वार्ड संख्या 25 के पार्षद अखिलेश महतो ने बताया कि जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधि यह आंदोलन कर रहे हैं. इसके बाद भी कार्यपालक पदाधिकारी ने अब तक इसे लेकर कोई भी सकारात्मक पहल शुरू नहीं की है. अगर कार्यपालक पदाधिकारी हमारी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो सोमवार को 32 वार्ड के पार्षद अपने-अपने वार्ड से हजारों की संख्या में जनता को लेकर नप कार्यालय पहुंचेंगे और अपने इस आंदोलन को और तेज करेंगे. पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के हिटलर शाही रवैया से हम सभी पार्षद क्षुब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिता और बेटी भद्दी टिप्पणी सुने बिना सड़क पर साथ नहीं चल सकते
धरने में ये लोग थे शामिल
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पार्षद अखिलेश महतो , पार्षद विनोद तिवारी, पार्षद सनियारो बरला, पार्षद गोपाल मुंडा, पार्षद प्रिया देवी , पार्षद अमरीन मंजर, पार्षद गीता देवी , पार्षद फातिमा खातून, पार्षद चिंतामन महतो , पार्षद अन्नू विश्वकर्मा , पार्षद जयंती देवी , पार्षद कुलदीप कुशवाहा , पार्षद अर्जुन यादव, पार्षद देवधारी महतो , पार्षद प्रदीप शर्मा सहित अन्य कई पार्षद मौजूद थे.