Jadugora: आगामी 28 व 29 मार्च को आहूत देशव्यापी व्यापी हड़ताल के समर्थन में भारत सरकार की संस्थान यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के तीन श्रमिक संगठन भी हैं. यूसिल के श्रमिक संगठन ने यूरेनियम कामगार यूनियन कार्यालय में आज रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आगामी 28-29 मार्च की हड़ताल के समर्थन की घोषणा की है. इसका समर्थन झामुमो समर्थित सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन व जादूगोड़ा लेबर यूनियन (कांग्रेस) ने भी किया है.
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान
29 को यूसिल अस्पताल के समक्ष होगी आम सभा
यूरेनियम कामगार यूनियन के महामंत्री राजा राम सिंह ने कहा कि हड़ताल के समर्थन में यूसिल कंपनी के कर्मी कार्य के दौरान काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. वही 29 मार्च को यूसिल अस्पताल चौक जादूगोड़ा के समक्ष आम सभा बुलाई गई है, जहां केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चार श्रमिक कोड रद किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस में यूसिल श्रमिक नेताओं की ओर से राजा राम सिंह, रमेश माझी, एके अंसारी और भोगला मार्डी ने हिस्सा लिया.
[wpdiscuz-feedback id=”kl8fggqhdk” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]