Arun Kumar
Garhwa : गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के पिपरा सोन नदी से अंचल पदाधिकारी गणेश महतो एवं थाना प्रभारी अभय कुमार ने अवैध रूप से सोन नदी से बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर से अवैध रूप से कई दिनों से पीपर सोन नदी से बालू का उठाव कर रहे थे. जिसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अंचल पदाधिकारी गणेश महतो एवं थाना प्रभारी अभय कुमार को दूरभाष पर दी जा रही थी. अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें-पटना: एसटीएफ ने मोस्टवांटेड लुटेरा रवि को किया गिरफ्तार
आज रविवार सुबह जैसे ही अवैध रूप से बालू लोड करने के लिए ट्रैक्टर सोन नदी में उतरा वैसे ही इसकी सूचना लोगों के द्वारा अंचल पदाधिकारी गणेश हमतो एवं थाना प्रभारी अभय कुमार को दी गयी. दोनों पदाधिकारी तत्काल कार्रवाई करते हुए खोखा यूपी बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवान को पिपरा में भेज कर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किय गया. इसके बाद तत्काल अवैध रूप से सोन नदी से बालू लोड कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. दोनों ट्रैक्टरों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
[wpse_comments_template]