Gopalganj: तीन करोड़ कैश के साथ बीकानेर के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार-उत्तर प्रदेश की सीमार पर बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि रुपये लेकर वे लखनऊ से सिलीगुड़ी जा रहे थे. रुपये ले जाने के लिए इन्होंने इको स्पोर्ट के पीछे एक तहखाना बनवाया था, इसी में नोटों के बंडल लेकर वे सिलीगुडी जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- उर्दू पत्रकारिता के दो सौ साल पूरे होने पर जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री हफीजुल हुए शामिल
बताया जा रहा है अबतक रुपयों की गिनती नहीं की गई है, लेकिन गिरफ्तार दोनों युवकों ने तीन करोड़ रुपये तहखाना में रखे जाने की बात स्वीकार की है. इस कार्रवाई की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई है. मुजफ्फरपुर से विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर रुपयों की गिनती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पटना: एसटीएफ ने मोस्टवांटेड लुटेरा रवि को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]