Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने मूलभूत सुविधाएं की बाट जोह रहे चाईबासा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक सानगी गोप को आज रविवार एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें चाईबासा रेलवे स्टेशन में टिकट आरक्षण काउंटर निर्धारित समय तक काउंटर खोलने की मांग की गई है. अभी काउंटर सुबह आठ बजे से दो बजे तक ही खोला जा रहा है. काउंटर बंद रहने की स्थिति में टिकट आरक्षण करने के लिये स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सशक्तीकरण सह मेगा शिविर आयोजित
स्टेशन परिसर में प्रकाश व्यवस्था की घोर कमी
श्री राय ने बताया कि चाईबासा रेलवे स्टेशन परिसर में प्रकाश व्यवस्था की घोर कमी है. हाई मस्ट लाइट एवं अन्य लाइट को नियमित रूप से नहीं जलाने की स्थिति में अधिकांश समय चाईबासा रेलवे स्टेशन के बाहर अंधकारमय रहता है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. चाईबासा में विशेषकर रात्रि के समय ट्रेनों का आवागमन रहता है. उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहर नव निर्मित शौचालय को यथाशीघ्र प्रारंभ करने, परिसर के अंदर शौचालय में साफ-साफ व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग भी की है. ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर: किरदार नाट्य दल ने मनाया विश्व रंगमंच दिवस, नाटकों का हुआ मंचन
[wpdiscuz-feedback id=”mg6yh67g9i” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]