Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में स्पार्क द्वारा शनिवार वार्षिक थिएटर फेस्टिवल कर्टन रेजर 2022 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी सिंहभूम के डिप्टी कलेक्टर अभय द्विवेदी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस व ट्राइबल कल्चर सेंटर के प्रमुख जिरेन जेवियर टोपनो शामिल हुए. कार्यक्रम में दो नाटकों की प्रस्तुति दी गई. पहला नाटक रवींद्रनाथ टैगोर की ‘डाकघर’ थी जबकि सुनील राज के नाटक ‘संबोधन’ का मंचन किया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विवि से विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा आइडी, लाइब्रेरी से नहीं ले पा रहे किताब
ड्रामा क्लब के मेंटर शिवलाल सागर ने किया नाटक का निर्देशन
नाटक का निर्देशन स्पार्क के ड्रामा क्लब के मेंटर शिवलाल सागर ने किया. इस कार्यक्रम में रंगमंच से जुड़े शहर के नामी कलाकार छवि दास, मौसमी दत्ता, डॉ. पद्मा गुप्ता और मधुश्री हटियाल आदि उपस्थित थे. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, स्पार्क के संयोजक डॉ. एसएम यहीया इब्राहिम, कॉलेज के प्रोफेसर, स्पार्क स्टूडेंट कमिटी के सभी सदस्य, अभिभावक और कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : निरसा :बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन युवक घायल
[wpdiscuz-feedback id=”qe8ewvb379″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]