Jamshedpur : कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह के लिए गोपाल मैदान में विशाल मंच तैयार किया गया था. जहां तीन लेयर में वीआईपी एवं वीवीआईपी कुर्सियां लगायी गयी थी. अगली पंक्ति में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्का, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद सरीखे नेताओं के लिए सिंगल सीट वाली गद्दे का सोफा रखा गया था. उसके पीछे वाली लाईन में दो-दो लोगों के बैठने वाले सोफे पर तीन-चार लोग बैठे दिखे. उसके पीछे वाली लाईन में कुर्सियां लगायी गयी थी. यहां जिलास्तरीय नेता बैठे हुए थे. मंच की बांयी ओर गीत-संगीत के कलाकारों के लिए जगह बनाया गया था. लेकिन एक दौर ऐसा दिखा जब मंच पर 50 से ज्यादा लोग सवार हो गए. मंच का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष विजय खां को बार-बार मंच से कार्यकर्ताओं को उतरने की अपील की जाती रही. लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे. संचालनकर्ता मंच की छमता को लेकर हमेशा एहतियात घोषणाएं करते रहे. वहीं कांग्रेस नेता सह संगीत कार्यक्रम के संयोजक कमल किशोर अग्रवाल भी बार-बार अनावश्यक रुप से मंच पर चढ़ आए कार्यकर्ताओं से नीचे उतरने की अपील करते रहे. लेकिन कार्यकर्ता टस से मस होने को तैयार नहीं दिखे. कई मौकों पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गार्ड्स को हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को मंच से हटाया गया. नेताओं को मंच के धंसने का डर समा गया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करे केन्द्र व राज्य सरकार: सुधीर कुमार पप्पू
आठ थाना क्षेत्रों के 24 कार्यकर्ताओं को मिला नकद पुरस्कार
कार्यकर्ता मिलन समारोह में जिले के आठ थाना क्षेत्र के 24 कार्यकर्ताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिस बूथ पर पार्टी को सर्वाधिक मत मिला उस बूथ के प्रभारी के साथ थाना अध्यक्ष एवं सह अध्यक्ष को 21000 हजार रुपया दिया गया. दूसरा पुरस्कार 11 हजार रुपया एवं तीसरा पुरस्कार 5100 रुपया प्रदान किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं हों. यह सम्मान प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है. उन्होंने वगैर नाम लिए दूसरी पार्टियों के बारे में कहा कि वहां पैसे पर कार्यकर्ता काम करते हैं. चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाया जाता है. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता खुन-पसीना बहाने के लिए तैयार रहते हैं.
कार्यकर्ताओं के साथ बन्ना गुप्ता ने लिया भोज का आनंद
कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह में गीत-संगीत का भी दौर चला. काग्रेस पार्टी के बहरागोड़ा प्रभारी सह इंटक नेता कमल किशोर अग्रवाल की अगुवाई में शहर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत एवं संगीत प्रस्तूत किया. कार्यक्रम के बाद बड़ा खाना की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गोपाल मैदान के दूसरी छोर पर बने स्टॉल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ भोज का आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है आज भी लड़ने का माद्दा रखती है- राजेश ठाकुर