Bermo : गोमिया प्रखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम गोमिया मोड़ में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तथा बेरमो विधायक जयमंगल सिंह का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि 1932 खतियान का आंदोलन राज्य में जनांदोलन बन गया है और राज्य सरकार को 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनानी होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा स्थानीय नीति नहीं बनायी गयी है, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें-कार्यशाला से रंगकर्मियों की प्रतिभा निखरती है : पलामू DC
यह वर्तमान राज्य सरकार की नाकामी है. श्री महतो ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के बाद से जितने भी मुख्यमंत्री बने, उन लोगों ने स्थानीय नीति के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. कहा गया कि जिस प्रकार से बिहार में स्थानीय नीति परिभाषित किया गया है, उसी की तर्ज पर झारखंड में भी स्थानीय नीति अविलंब बनायी जाय. कहा गया कि स्थानीय नीति अविलंब लागू करने की मांग को लेकर झामुमो (उलगुलान) द्वारा पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : मजदूर संगठनों की हड़ताल 28 मार्च से, निकला मशाल जुलूस
मौके पर प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्षा बेबी देवी, बीरन लोहार, मधु पासवान, हरेंद्र ठाकुर, गिरधारी महतो, जगदीश महतो, सहदेव मांझी, संजय विश्वकर्मा, हेमलाल महतो, सरयू महतो, अशोक महतो, सुमित्रा देवी, लक्ष्मी देवी, राजकुमारी, बसंती देवी, यशोदा देवी, प्रेरणा देवी, जमुनी देवी, कुसपी देवी, सुमन, लाखो, शानिचरिया, भूखली देवी, गुड़िया, कौशल्या, सीमा, लेघानी, सरस्वती, मूर्ति, फुनवा, वैजंती देवी, उतिम तुरी आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]