Jamshedpur: टेल्को से सटे बिरसानगर एवं खड़ंगाझाड़ में लकड़बग्घा देखे जाने के मामला तूल पकड़ने के साथ ही धीरे-धीरे ठंडा पड़ते जा रहा है. लकड़बग्घा को देखने वाला कोई भी व्यक्ति वन विभाग के सामने नहीं आ रहा है. जिससे इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल साइट पर मामले के वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम ने बिरसानगर एवं खड़ंगाझाड़ में जाकर लकड़बग्घे की खोजबीन की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें: मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूर, भारतीय दूतावास से लगाई वतन वापसी की गुहार
डीएफओ ने मोबाइल नंबर जारी किया
इस संबंध में डीएफओ (अनुमंडलीय वन पदाधिकारी) ममता प्रियदर्शी ने बताया कि लकड़बग्घा देखे जाने का मामला सार्वजनिक होने के बाद से विभाग परेशान है. हालांकि इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर (8987790334) सार्वजनिक करते हुए लोगों के अपील की कि अगर किसी को लकड़बग्घा दिखे तो वे तुरंत उसके लोकेशन के साथ सूचना दें. जिससे उसका रेस्क्यू किया जा सके.
अफवाह भी हो सकता है मामला
लकड़बग्घा देखे जाने की पुष्टि नहीं होने तथा सोशल साइट पर इसके वायरल होने के मामले को कुछ लोग अफवाह से जोड़कर देख रहे हैं. डीएफओ ने बताया कि वन विभाग के कर्मी पूरे क्षेत्र में घुम-घुमकर लोगों से पूछताछ की. लेकिन किसी ने उसे देखे जाने की पुष्टि नहीं की. दूसरी ओर मारपीट के एक मामले में एक घायल व्यक्ति का फोटो को लकड़बग्घे के हमले से जोड़कर वायरल किए जाने की भी बात कही जा रही है. हालांकि लगातार न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: आध्यात्मिक गुरु किरण सिंह ने बताया कैसे करें क्षमा साधना