Dhanbad : पुटकी थानांतर्गत बलिहारी गांव की पार्वती का अंतिम संस्कार कराने के लिए परिजन राजी हो गए हैं. परिजनों ने धरना भी वापस ले लिया. 27 मार्च को धनबाद के सर्किट हाउस में झामुमो के टुंडी विधायक सह सत्तारुढ़ दल के सचेतक मथुरा महतो, भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतोस, बीसीसीएल के अधिकारी, मृत लड़की के परिजनों और ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई. वार्ता के बाद विधायक मथुरा महतो ने मीडिया को बताया कि मृतका के परिजनों की मांगों पर बीसीसीएल के अधिकारियों ने सहमति जताई है.
दोनों अफसर झारखंड से बाहर, फकीरचंद फिर बहाल
उन्होंने बताया कि आरोपी पी बी एरिया के महाप्रबंधक पी के मिश्रा और कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार को बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने बीसीसीएल के झारखंड एरिया से बाहर रहने का आदेश दिया है. फकीर चंद को निलंबन अवधि का पैसा सहित नौकरी पर फिर बहाल कर लिया जाएगा. जमीन के मामले में कमिटी का गठन कर जांच की जाएगी और जमीन के बदले नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी मांगें पूरी होने के बाद 7 दिनों से पड़े पार्वती के शव की अंत्येष्टि के लिए परिजन तैयार हो गए हैं. उन्होंने धरना भी वापस लेने का निर्णय किया है. वही वार्ता के बाद फकीर चंद के पुत्र राजकुमार महतो ने कहा कि 27 मार्च को विधायक मथुरा महतो, विधायक ढुल्लू महतो, ग्रामीणों व बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ धनबाद के सर्किट हाउस में सफल वार्ता हुई. अब आंदोलन समाप्त कर दिया जाएगा.
जीएम के महिला शौचालय में मिला फंदे से झूलता शव
बता दें कि 21 मार्च को बलिहारी गांव के फकीर चंद की पुत्री पार्वती का शव पी बी एरिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय में फंदे से झूलता पाया गया था. मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही परिजन के साथ पुटकी पुलिस भी पहुंची. पुलिस घटना की जांच में जुट गई, जबकि परिजनों ने पार्वती की हत्या का आरोप पी बी एरिया के महाप्रबंधक पी के मिश्रा और कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार पर लगाया. दोनों के खिलाफ हत्या की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. इधर मृतका के परिजन और स्थानीय ग्रामीण शव के साथ लगातार 7 दिनों से धरना पर बैठे थे. 25 मार्च को विधायक राज सिन्हा के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री ने सीआइडी जांच का भी आदेश दे दिया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता नन्हे सिंह गिरफ्तार
[wpse_comments_template]