Ranchi: खूंटी से बीजेपी के पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा बीमार हैं. उन्हें निमोनिया की शिकायत पर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उनसे मिलने मेडिका पहुंचे और उनका हालचाल लिया. अर्जुन मुंडा ने उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की है.
उन्होंने कहा कि मेरे अभिभावक खूंटी के पूर्व सांसद एवं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा की आज अचानक तबीयत खराब हो गयी है. तत्काल उन्हें रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. गौरतलब है कि कड़िया मुंडा लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और खूंटी लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रहे हैं. तीन बार केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-अध्ययन में खुलासा : Corona की तरह दुनिया भर के समुद्रों में हैं 5500 से ज्यादा नयी प्रजाति के Virus