Patna : आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने सहायक जेल महानिरीक्षक (AIG) रूपक कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सबूत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने केस दर्ज किया है. सोमवार को यहां आशियाना नगर स्थित आलीशान मकान और दफ्तर की तलाशी में करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. इस दौरान नकद तथा 50 लाख के जेवर बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार उनका बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के नोएड में कई फ्लैट, प्लॉट और दुकान भी हैं.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: DC ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
एसवीयू के मुताबिक रूपक कुमार का आशियाना नगर फेज-2 के सी ब्लॉक में तीन मंजिला शानदार मकान है.घर को सजाने के लिए लाखों रुपए की पेंटिंग लगाई गयी है. अधिकारियों के मुताबिक मकान की कीमत 2-3 करोड़ रुपए आंकी गयी है. घर और पुराना सचिवालय स्थित दफ्तर की तलाशी में 5,80,822 नकद के साथ लाखों के सोने जेवरात मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची के सभी 53 वार्डों की सीमा बताने के लिए लगेगा बोर्ड
बरामद जेवरात का मूल्यांकन किया जा रहा हैं. पर फिलहाल इसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है. वहीं बंगलुरू में उन्होंने जमीन खरीदने के लिए अग्रिमेंट कर रखा है. रूपक कुमार ने पटना और बिहटा के अलावा इन्होंने झारखंड के देवघर, रांची और जमशेदपुर में कई अचल संपत्ति खरीदी है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कई फ्लैटस और जमीन हैं. आय से अधिक संपत्ति केस में रूपक कुमार के खिलाफ 10 अप्रैल को केस दर्ज हुआ है. सबूत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने केस दर्ज करने के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लिया था.