Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया के हनुमान मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना के बाद रामनवमी का अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मंदिर कमेटी के संयोजक रामनाथ सिंह, जिला परिषद के सदस्य अर्जुन पूर्ति, गोपाल दे, अमर सिंह, पार्थसारथी दासगुप्ता, मदन घटवारी, जय देवदास, कमल कांत सिंह, चाकुलिया के रविंद्र नाथ मिश्रा, रमाकांत सिंह समेत अन्य लोगों ने किया. जुलूस में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : देवघर रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन : अब सिर्फ एक ट्रॉली में रह गए हैं चार लोग, सुबह से 10 लोगों को बचाया गया
भक्तों ने लगाया जय श्रीराम का नारा
जुलूस के साथ बहरागोड़ा के सीओ जीतराय मुर्मू, बड़शोल के थाना प्रभारी शशि कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इस दौरान राम, लक्ष्मण और सीता की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही. जुलूस में परंपरागत हथियारों से लैश सैकड़ों लोग शामिल थे. साथ ही युवा पारंपरिक हथियारों का आकर्षक करतब भी दिखा रहे थे. मौके पर भक्तों द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाया गया. विदित हो कि जुलूस गांव का परिभ्रमण कर मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गया.
इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप यादव की नीतीश चाचा को सलाह, दारूबंदी बहुत हुई, अब रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करायें