Dhanbad : ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर झाझा-किउल-बरौनी -शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते सियालदह और गोरखपुर के बीच एक समर स्पेशल 03131/03132 सियालदह- गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन सियालदह से 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को तथा गोरखपुर से 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन सियालदह से रविवार को 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सोमवार को 19.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सियालदह और गोरखपुर के बीच बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान एवं भटनी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : इस रफ्तार से तो जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण में लग जाएंगे 3 साल