Jamtara : जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने देवघर के त्रिकुट रोप-वे हादसे में मृतक के आश्रितों को बीस-बीस लाख रुपये और घायलों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. विधायक ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि विपक्ष इसे लेकर राजनीति न करें. सीएम हेमंत सोरेन ने रेस्क्यू समय पर कराकर लोगों को सुरक्षित बचाया. रोप-वे तत्कालीन रघुवर सरकार ने जल्दबाजी में लगवाई थी. रघुवार दास और ठेकेदार की मिलीभगत से कमजोर और घटिया रोप-वे लगा दी गई. उसीका नतीजा यह हादसा है. विधायक ने हादसे की जांच करवाने की मांग सीएम हेमंत सोरेन से की है. उन्होंने कहा कि रोप-वे निर्माण में मैनहार्ट घोटाला की तरह लेन-देन की बू आ रही है. संकट की घड़ी में वे मृतक और घायल परिवारों के साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा जिले में दूसरे व चौथे चरण में होंगे पंचायत चुनाव