Giridih : जिले के देवरी थाना अंतर्गत चतरोगावां मुख्य मार्ग पर फतेहपुर के निकट बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों को सीएचसी देवरी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एक और युवक की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान बिहार के जमुई जिला अंतर्गत गुहिया गांव निवासी मनोज मुर्मू और संजय मुर्मू के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम लालमोहन मुर्मू है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दुर्घटना की खबर पाकर मृतकों के परिजन देवरी सीएचसी पहुंच चुके हैं. देवरी थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत बनी मुसीबत