Ranchi: झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव अधिकारियों ने इसकी तिथि की घोषणा कर दी है. 12 मई को हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की नयी कमिटी का चुनाव हाईकोर्ट के अधिवक्ता वोटिंग के जरिये करेंगे. चुनाव पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन शुल्क 3 हजार रुपये निर्धारित की है. जबकि उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को 2500 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा. महासचिव का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को 2 हज़ार रुपये की नॉमिनेशन फीस देनी होगी. जबकि कार्यकारिणी समिति के सदस्य के उम्मीदवारों को सिर्फ 500 रुपये बतौर नामांकन शुल्क देना होगा.
इसे भी पढ़ें-झारखंड सरकार का 2026 तक 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य, बनेंगे 1000 सोलर विलेज
18 पदों पर होगा चुनाव
कुल 18 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसे लेकर अधिवक्ताओं में अभी से ही लॉबिंग शुरू हो गई है. वर्तमान में ऋतू कुमार हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं और नवीन कुमार महासचिव. इन दोनों के समक्ष अपनी कुर्सी बचाना बड़ी चुनौती होगी. नामांकन 6 मई से शुरू होंगे और नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी उसी दिन होगी. 9 मई को प्रत्याशियों का फाइनल लिस्ट जारी किया जायेगा और 12 मई को मतदान होंगे. चुनाव खत्म होने के बाद उसी दिन मतों की गिनती भी शुरू की जाएगी. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है.