Dhanbad : धनबाद जिले के दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है. ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इसी कड़ी में मंगलवार, 12 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंदरी में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बलियापुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों के 88 लोगों ने भाग लिया. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनमें दिव्यांगता की जांच की. इस दौरान सर्जरी विभाग में 50, ईएनटी में 11, मेंटल में 19 और नेत्र विभाग में 8 लोगों ने जांच कराई. जांच टीम में सर्जरी के डॉ. मुकेश कुमार, ईएनटी के डॉ. राजीव किस्कू, मोनोरोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी कुमारी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रामप्रसाद यादव शामिल थे. डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट के आधार पर लोगों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाकर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर ने मनाया 23 वां स्थापना दिवस