Ramgarh : रामगढ़ जिला में बेतहासा बिजली कटौती एक बार फिर शुरू हो गयी है. बिजली की आंख मिचौली से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वर्तमान में रामगढ़ जिला का तापमान 40 डिग्री से भी पार चला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-CM ने की घोषणाः त्रिकुट हादसा और लोहरदगा हिंसा में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा
ऐसी स्थिति में बिजली विभाग द्वारा फिर से बिजली कटौती शुरू कर दी गयी है. जो कि गलत है. बिजली की आंख मिचौली के कारण रामगढ़ जिला के आम नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर 48 घंटें के अंदर इस लचर बिजली व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया तो जनहित जो देखते हुए रामगढ़ की आम जनता के साथ मिलकर हमलोग पुनः सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.