Ranchi : बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है. इसे खत्म करने के लिए सभी लोगों को समान रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी. इस संदर्भ में मंगलवार को रांची नगर निगम एवं एनजीओ ‘प्रतिज्ञा’ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिचालित सिटी बसों में महापौर आशा लकड़ा एवं उप महापौर संजीव विजयवर्गीय द्वारा बैनर अंकित किया गया, ताकि समाज की इस कुरीतियों को जड़ से खत्म किया जा सके. इन बैनरों में बाल विवाह को खत्म करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न संदेश लिखे गये हैं.
इसे भी पढ़ें-CM ने की घोषणाः त्रिकुट हादसा और लोहरदगा हिंसा में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा
मालूम हो कि बाल विवाह के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जो मुहिम 15 अगस्त, 2021 को रांची नगर निगम के परिसर से महापौर द्वारा शुरू की गयी थी,उसे आज एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रांची की सिटी बसों में बाल विवाह से संबंधित संदेशों को अंकित किया गया. अब रांची की सिटी बसें इस अभियान में जुड़ते हुए बाल विवाह से सम्बंधित संदेशों को आम लोगों तक लेकर जाएगी और इस लड़ाई में बराबरी की साझेदारी करेगी. मौके पर एनजीओ प्रतिज्ञा के प्रतिनिधि एवं निगम के कर्मी मौजूद थे.