Dhanbad : पुलिस ने रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. हत्याकांड के तीन आरोपी मनोज कुमार, राजीव कुमार रजक, राम विलास चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लोडेड पिस्टल, एक खाली पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार 7 सौ रुपये भी बरामद किये हैं. एसएसपी संजीव कुमार ने यह जानकारी दी है.
मालूम हो कि विगत 2 अप्रैल को जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे साइडिंग में ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या कर दी गई थी. वह उस समय रेलवे ट्रैक पर ठेका का काम करा रहे थे. अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारी. गोलियों की आवाज के साथ ही आसपास के लोग दौड़े. परंतु अपराधी फायरिंग करते भाग निकले.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...