Dhanbad : हे भगवान कब होगा पुलिया का निर्माण. यह कह कर बाबूडीह खटाल के पास रहने वाले लोग झल्ला उठते हैं. सभी लोग पुलिया निर्माण की धीमी गति के कारण काफी परेशान हैं. कई माह के बाद भी पुलिया निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. पुलिया के किनारे खेत से गुजरते हुए मंजिल तक पहुंचना पड़ता है. बुधवार 13 अप्रैल को बाबूडीह खटाल के पास पुलिया पर सामाजिक संस्था उद्भव एक नई सोच और स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया.
खेतों से गुजरकर मंजिल तक पहुंचते हैं लोग
प्रदर्शनकारियों में शामिल शशि पांडेय ने कहा कि बाबूडीह से होकर गुजरने वाली बेकारबांध-बिनोद बिहारी चौक सड़क का निर्माण कई महीनों से चल रहा है. बाबूडीह और खटाल के बीच पुलिया बन रही है. परंतु निर्माण की धीमी गति से इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों, विद्यार्थियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा है, जो सही अवस्था में नहीं है.
वैकल्पिक मार्ग भी दुरुस्त नहीं, कई हो चुके घायल
नीरज पाठक ने बताया कि पैदल जाने वाले लोगों को भी खेतों से गुजरना पड़ रहा है. कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं. स्कूल खुलने के बाद बच्चों को भी 15 मिनट का रास्ता 1 घंटे में तय करना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में उन्हें दोहरी परेशानी हो रही है. इधर जिला प्रशासन, ठेकेदार और सड़क निर्माण विभाग गम्भीरता नहीं दिखा रहा है. इस अवसर पर मनीष कुमार, कर्फ्यू सिंह, संतोष कुमार, अमरदीप गुप्ता, वीनीत, अनिल प्रसाद, सीमा सिंह, काजल बनर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी कार को मारी ठोकर