Giridih : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार, 13 अप्रैल को जिला स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से गर्भवती, धात्री महिलाओं व नवजात बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की जानकारी ली. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम को पोषाहार सामग्री की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों तक वितरण सुनिश्चित करने और कार्यालय को इसकी प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. कहा कि पोषण सखी समेत समाज कल्याण में रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे. योजनाओं से संबंधित एमपीआर सबमिशन में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डीसी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को सभी कुपोषित बच्चों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. कहा कि एमटीसी में कोई बेड खाली नहीं रहना चाहिए. पोषाहार समय पर उपलब्ध कराएं. उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री सुकन्या व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. वहीं मैटर्नल हेल्थ एवं इंस्टीट्यूशन डिलेवरी, चाइल्ड एंड फेमिली प्लानिंग आदि की भी समीक्षा की.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बोलेरो व बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत,एक घायल