Seraikela: पीएनबी के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 29 महिला आजीविका किसान सखी को दस दिवसीय सब्जी की खेती के प्रशिक्षण की समाप्ति पर बुधवार को प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी एवं कहा कि सही तरीके से सब्जी की खेती करने का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़ने का सुनहरा मौका है. लगातार मेहनत से आप एक उद्यमी भी बन सकते है.
4 अप्रैल को हुई थी प्रशिक्षण की शुरुआत
मौके पर संस्थान की निदेशक निशा रानी किड़ो ने सभी प्रतिभागियों को उनके भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं. बताते चलें कि उक्त प्रशिक्षण की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई थी जिसका समापन 13 अप्रैल को किया गया. मौके पर संस्थान के संकाय सदस्य शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार रॉय, कार्यालय सहायक दिलीप आचार्य, इंद्रजीत केवट, द्रौपदी महतो एवं सुरेंद्र महतो सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: आतंकियों के स्लीपर सेल ने दिया लोहरदगा हिंसा को अंजाम !