Ranchi : पार्टी की मजबूती के लिए झारखंड कांग्रेस अपने संगठन सशक्तिकरण अभियान पर काफी मुस्तैदी से जुट गया है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस ने नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. एआईसीसी के निर्देश पर प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को नियंत्रण कक्ष गठन करने का निर्देश दिया था. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पूर्व विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष रहे केशव महतो कमलेश को बनाया गया है. वहीं सदस्यों में चार कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गयी है. इसमें प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पासवान, प्रदेश कांग्रेस सेवादल की मुख्य संगठक नेली नाथन, प्रदेश कांग्रेस कमिटी की सह प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष आभा सिन्हा, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शहबाद अहमद शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त कमिटी को निर्देश दिया है कि संगठन सशक्तिकरण अभियान से संबंधित कार्यक्रम की रिपोर्ट संकलित कर समय-समय पर प्रदेश कांग्रेस को समर्पित करेगी.
इसे भी पढ़ें – सूरज से 20 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी
झारखंड कांग्रेस जिला स्तर पर सम्मेलन करने जा रही है
बता दें कि ‘‘संगठन सशक्तिकरण अभियान’’ के तहत झारखंड कांग्रेस जिला स्तर पर संवाद और प्रखंड स्तर पर प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. कांग्रेस आगामी 18 अप्रैल को झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में ‘संवाद’ जिला स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन होना है. साथ ही 24 अप्रैल को सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करेगी. ‘‘संगठन सशक्तिकरण अभियान’’ की सफलता के लिए जिलावार संयोजक मनोनीत किया गया है. साथ ही साथ जिलावार समन्वयक और सह समन्वयक भी मनोनीत किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें –मानवाधिकार उल्लंघन पर भारत को ज्ञान बांट रहे अमेरिका को विदेश मंत्री जयशंकर ने उसी की भाषा में दिया जवाब