Baghmara: बाघमारा (Baghmara) राजगंज थाना अंतर्गत डोमनपुर चौक के समीप शनिवार 29 अप्रैल की देर रात एक मवेशी लदा पिकअप वैन (गाड़ी संख्या WB37B 8184) पलट गया. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. वैन पर लदे मवेशियों को देख लोग भड़क उठे. हालांकि लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. चालक ददन ने बताया कि बक्सर हटिया से मवेशी लोड कर रानीगंज बंगाल जा रहे थे. टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जख्मी मवेशियों की संख्या 5 है. राजगंज पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया. चालान की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बरोरा में अवैध उत्खनन करते चाल धंसी, कई लोग जख्मी
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...