LagatarDesk : साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 नॉनस्टॉप कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. सिनेमाघरों में नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद KGF 2 की बादशाहत बरकरार है. KGF 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर इतिहास रचा है. वहीं हिंदी वर्जन ने थिएटर में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने KGF 2 के हिंदी वर्जन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है.
KGF 2 ने तीन सप्ताह में 353.6 करोड़ कमाये
रनवे 34 और हीरोपंती 2 से क्लैश का यश की फिल्म को थोड़ा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि केजीएफ 2 ने इन दोनों फिल्म की कमाई में सेंध लगा दी है. तीसरे हफ्ते तक फिल्म ने हिंदी वर्जन में 353.6 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया.
#KGF2 shows amazing hold, despite two prominent films [#Runway34 and #Heropanti2] invading the marketplace… The trends suggest, biz will multiply over the weekend + #Eid holidays… [Week 3] Fri 4.25 cr. Total: ₹ 353.06 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/FqMrKe23YZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2022
1000 करोड़ के क्लब शामिल होने वाली चौथी फिल्म KGF 2
KGF 2 के वर्ल्डवाइड बिजनेस की बात करें तो इसने 1000 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म बन गयी है. इससे पहले दंगल, बाहुबली 2 और RRR 1000 करोड़ क्लब में शामिल थी.
इसे भी पढ़े : मौसम विभाग की भविष्यवाणी, मई में 50 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
फैंस को KGF 3 का इंतजार
बता दें कि KGF 2 को प्रशांत नील ने निर्देशित किया है. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन अहम रोल में नजर आये हैं. इस फिल्म को कन्नड़, हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है. फिल्म के पहले पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फैंस को अब KGF 3 का इंतजार है.
इसे भी पढ़े : BIG BREAKING : JPSC 7वीं-10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, रिकॉर्ड 8 माह में प्रक्रिया हुई पूरी