Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) पंचायत चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार को बलियापुर, कलियासोल व एग्यारकुंड में 470 महिला व 389 अन्य को लेकर कुल 859 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.वार्ड सदस्य के लिए बलियापुर 95 महिला व 107 अन्य, कलियासोल 112 महिला व 70 अन्य, एग्यारकुंड 53 महिला व 37 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुखिया के पद के लिए बलियापुर 45 महिला व 46 अन्य, कलियासोल 45 महिला व 26 अन्य, एग्यारकुंडड 28 महिला व 21 अन्य ने पर्चा भरा. पंचायत समिति सदस्य के लिए बलियापुर 25 महिला व 37 अन्य, कलियासोल 24 महिला व 18 अन्य, एग्यारकुंड 26 महिला व 14 अन्य ने नामांकन कराया.
जिला परिषद सदस्य के लिए बलियापुर 9 महिला व 10 अन्य, कलियासोल 7 महिला व एग्यारकुंड से एक महिला व 3 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बीच कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा. प्रत्याशियों के समर्थक भी बड़ी संख्या में जुटे थे. हालांकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था.