Deoghar : देवघर (Deoghar)– समाहरणालय सभागार में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन व स्थानीय विधायक नारायण दास ने त्रिकुट रोपवे हादसे के तीन मृतक परिवारों को 25-25 लाख रुपये मुआवजे दिए. मुआवजे जिन्हें मिले उनके नाम आशा कुमारी, छेदु पहाड़िया व कुमार गौरव है. मुआवजा त्रिकुट पहाड़ पर केबल कार्ट संचालन करने वाली कंपनी दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड की ओर दिया गया.
इसके अलावे देवीपुर सैप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन व स्थानीय विधायक नारायण दास ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे दिए.
मौके पर डीडीसी कुमार ताराचन्द्र, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय समेत संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : बाबा मंदिर के आसपास अतिक्रमित जमीनों पर चला बुलडोजर