Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पोर्टरखोली में एक झोपड़ी में पेट्रोल छिड़क आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. मामला शुक्रवार की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पोर्टरखोली में सोमवारी हांसदा की झोपड़ी में किसी ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. जिससे सोमवारी की 22 वर्षीय पुत्री सुरा हांसदा गंभीर रूप से जल गई. जबकि नतिनी मुक्ता हांसदा भी झुलस गई. सुरा हांसदा का प्राथमिक उपचार चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में करने के बाद शनिवार को एमजीएम रेफर कर दिया गया. युवती की हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : अनुमंडल के 725 बच्चों ने नहीं दी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
पहले भी हो चुका है हमला
गौरतलब है कि गत 10 अप्रैल को भी सोमवारी हांसदा की झोपड़ी पर बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला किया था. इस हमले में सामान जल गए थे, लेकिन लोग बच गए थे. इसके बाद पीड़िता ने चक्रधरपुर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और हौसला बुलंद बदमाशों ने पुन: घटना को अंजाम दे दिया.