Arun Kumar
Garhwa: राज्य स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति के प्रमोद कुमार सिन्हा गढ़वा के रमकंडा के कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से पूछताछ की. बता दें कि पिछले दिनों अनियमितता को लेकर विद्यालय की छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया था. इसी मामले में प्रमोद कुमार विद्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन के मामले की जांच की गयी. विद्यालय में ऐसी स्थिति उत्पन्न होना शिक्षा विभाग के लिये गंभीर मामला है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेवार लोगों पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय की छात्राओं ने उन्हें बताया कि धरना से एक सप्ताह पूर्व से विद्यालय में उन्हें भोजन में आलू और सोयाबीन की सब्जी मिल रही थी. लेकिन फिलहाल स्थिति में सुधार है. बताया कि इस मामले में वार्डेन से फोन पर बात कर सुधार का निर्देश दिया गया है. इस मामले में वार्डेन से लिखित पक्ष मांगा गया है. जांच टीम ने छात्राओं से धरना वाली बात अखबारों तक जाने पर सवाल किये. इस पर छात्राओं ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढ रहे युवक को मिला जॉब का ऑफर
दो सप्ताह पहले धरने पर बैठी थी छात्राएं
जानकारी के अनुसार विद्यालय में छात्राओं को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा था. लगातार आलू और सोयाबीन की सब्जी दी जा रही थी. इसके अलावा कई विषयों को लेकर छात्राओं में असंतोष था. इसे लेकर वे पंद्रह दिन पहले विद्यालय में ही धरने पर बैठ गयी थीं. इस मामले को निचले स्तर के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया. जांच करने की बजाय सिर्फ सुधार का आश्वासन देकर मामले की लीपापोती कर दी. इसी मामले की जांच करने राज्य से अधिकारी पहुंचे थे. जांच टीम के साथ शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गायत्री साहू, राकेश कुमार पांडेय, शम्भूदत मिश्रा और विद्यालय के शिक्षिक गण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, मिले 15 मोतियाबिंद के मरीज