Ranchi : रांची में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. डीसी छवि रंजन ने सभी सरकारी, निजी एवं अन्य स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर सभी विद्यालयों (सरकारी और निजी) में अब कक्षाएं सुबह 6 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित की गई हैं. कक्षा संचालन की यह अवधि अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : देशभर में गूंजेगी अजीत-अमन की आवाज, बच्चों की मौत पर रिलीज हुई ‘मां’ एलबम
भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन का निर्देश
बता दें कि बीते 13 अप्रैल को ही स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था. स्कूलों का टाइम 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था. भीषण गर्मी में कई बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने दोबारा स्कूल के समय में बदलाव किया है. जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार, अब स्कूलों का संचालन सुबह 6 से 10.00 बजे तक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बिजली संकट होगा दूर, शाह के घर कोयला, बिजली और रेल मंत्री की हुई हाई लेवल मीटिंग
[wpse_comments_template]