Dumka : दुमका (Dumka)– रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटबंधा गांव के पास 1 मई की देर रात टाटा मैजिक और बाइक की टक्कर में दो युवकों समेत दो वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायल एक ही बाइक पर सवार थे. आनन-फानन में तीनों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में भर्ती किया गया, जहां दोनों युवकों की मौत हो गई. बच्चा सही सलामत है. मृतकों के नाम जोरडीहा गांव निवासी रोहित मिर्धा और परमेश्वर मंडल है. बच्चे का नाम कुणाल है, जो रोहित का बेटा है.
दोनों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ मयूरनाथ गांव के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दोनों मृतक के आश्रितों को विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास, राशन और मैजिक वाहन चालक को फांसी सजा की मांग की है. सड़क जाम की सूचना पाकर रामगढ़ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी रुपेश कुमार मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने दोनों शव के अंतिम संस्कार करने के लिए तत्काल 10-10 हजार रुपये दिए. बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मांगें मान ली जाएगी. इसके बाद ग्रामीण सड़क से हट गए.
रोहित मिर्धा अपने दोस्त परमेश्वर मंडल के साथ अपने गांव जोरडीहा से ससुराल छोटी रणबहियार पंचायत के आलूबेड़ा गांव गया था. देर रात पत्नी से मुलाकात कर बेटे के लेकर लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी.
2 मई को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने रोहित के मामा अंतु मिर्धा के बयान पर अज्ञात टाटा मैजिक पर मामला दर्ज किया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मैजिक में रखे सामान लूट लिए. सामाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए धरना पर बैठ गए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी सामानों को ढूंढ़कर घर से बरामद किया.
यह भी पढ़ें : दुमका : जिंदा पति को मृत घोषित कर महिला ने उठाई विधवा पेंशन