Anandpur : दूसरे चरण में सम्पन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी की तिथि सोमवार को समाप्त हो गई. नाम वापसी की तिथि समाप्ति के पश्चात एकमात्र निर्विरोध निर्वाचित झारबेड़ा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रोशनी खाखा को निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने प्रमाणपत्र सौंपा. खाखा अपने प्रशंसकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. निर्विरोध निर्वाचित होने पर उन्होंने पंचायत की जनता के प्रति आभार प्रकट किया और प्रशंसकों के साथ मिठाई बांटी. जानकारी के अनुसार झारबेड़ा पंचायत से रोशनी खाखा व माला खलखो ने मुखिया पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. माला खलखो की जाति प्रमाणपत्र में विसंगति होने के कारण उनका पर्चा रद्द कर दिया गया. नाम वापसी की तिथि के बाद आनंदपुर प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा पंचायत से 8, रोबोकेरा से 3, हारता से 4, रुंघीकोचा से 6, आनंदपुर से 4 और बिंजु पंचायत से 8 मुखिया उम्मीदवार मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें : दुमका : टाटा मैजिक ने बाइक में मारी टक्कर, दो बाइक सवार की मौत, एक बच्चा घायल
वार्ड सदस्य के एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया
आनंदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए झारबेड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 2 से दिलवर कमरगांव ने अपना नामांकन वापस ले लिया. वार्ड संख्या 2 से दो प्रत्याशी ने नामांकन किया था. दिलवर कमरगांव की नाम वापसी के साथ दूसरे प्रत्याशी फ्रांसिस तोपनो निर्विरोध निर्वाचित हो गए. आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न वार्ड से कुल 72 वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, हालांकि निर्विरोध निर्वाचित किसी भी वार्ड सदस्य प्रत्याशी को प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है. प्रखंड के बाकी बचे 17 वार्ड में 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें एक वार्ड में 3 जबकि 16 वार्ड में 2-2 प्रत्याशी हैं.