Baghmara: बाघमारा (Baghmara) राजगंज पुलिस ने पंचरूखी फुटबॉल मैदान के समीप अभियान चलाते हुए लगभग डेढ़ टन कोयला सहित पांच स्कूटर एवं तीन मोटरसाइकिल जब्त की. थानेदार संतोष कुमार नेबताया कि गोबिंदाडीह होते हुए खरणी ओवरब्रिज के रास्ते अवैध डिपो में कोयला भंडारण की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. राजगंज पुलिस की कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.
ग्रामीणों ने कहा-गरीबों को परेशान कर रही पुलिस
आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि राजगंज में जगह जगह अवेध कोयले के डिपो खुल गए हैं. पुलिस उसके खिलाफ कोई छापेमारी नहीं कर रही है. जो कोयला बेच कर किसी तरह दो रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं, उसे ही पुलिस पकड़ कर ले जा रही है. राजगंज के महेशपुर में अवैध कोयले का कारोबार होता है. लेकिन राजगंज पुलिस वहां छापेमारी नहीं करती. सिर्फ गरीब और असहाय लोगों को परेशांन कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पांच प्रखंडों में 1181 प्रत्याशियों ने किया नामांकन