Jamshedpur : परसुडीह पुलिस ने पुराने विवाद में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट करने का एक मामला दर्ज किया है. यह मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा के रहने वाले रवि उपाध्याय ने अपने ही पड़ोसी राजन मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराया है. घटना एक मई की शाम 7 बजे की है. घटना के समय राजन और रवि के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी थी. इस बीच ही आरोपी राजन मिश्रा उनके घर में घुस गया और मारपीट कर घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सीतारामडेरा में प्रेमिका को छोड़ थाने से फरार हो गया प्रेमी
सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
के बाद रवि को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद मामला परसुडीह थाने तक पहुंचा. पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा. इधर पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा है. मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: गैर मर्द के साथ पत्नी को देख आपा खोया, पीट-पीटकर कर दी हत्या