Chandil : नीमडीह जिला परिषद संख्या भाग 4 के प्रत्याशी बिपुल सिंह ने मंगलवार को नीमडीह के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि उनपर सोमवार की रात आठ बजे बामनी गांव में जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. आरोपी उसी गांव के निवासी ताराशंकर सिंह पात्र व अन्य तीन व्यक्ति हैं. वे अपने समर्थकों के साथ किसी तरह जान बचाने में सफल हुए. इस संबंध में बिपुल सिंह ने नीमडीह थाना में लिखित शिकायत कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने का आग्रह किया. पत्र में लिखा गया है कि वे सोमवार की रात आठ बजे एक श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए बामनी गांव गये थे. उस दौरान अचानक असित सिंह पात्र के भतीजा ताराशंकर सिंह पात्र व उनके तीन साथी गाड़ी का दरवाजा खोलते ही हमला करने का प्रयास किया और बोलने लगे तुम मेरे चाचा और मां के खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत कैसे की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: शेन इंटरनेशनल स्कूल में किया गया ईद उत्सव का आयोजन
अगर चुनाव में नाम वापस नहीं लेते हो तो तुम्हारे पूरे परिवार को मारेंगे. बिपुल सिंह ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि उनके परिवार की सुरक्षा करते हुए दोषियों के ऊपर कार्रवाई करें. पत्र की प्रतिलिपि निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को दिया गया. प्रेसवार्ता में भाजपा नेता बलराम महतो, भाजपा जनजातीय मोर्चा के सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष संजय सरदार, नीमडीह सांसद प्रतिनिधि मकर चंद्र महतो, पद्मलोचन सिंह, भीमसेन महतो, कालोसोना सिंह, दीपक देव महतो, रामेश्वर हांसदा, सतीश रजक, राजीव महतो, स्वपन महतो, गोपाल सिंह, चक्रधर महतो आदि उपस्थित थे.