Bermo : बेरमो कोयलांचल में ईद हर्षोल्लास मनायी गयी. इस मौके पर लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की. कोरोना के केस कम होने के कारण इस वर्ष लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की. इस कारण क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल देखा गया. लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे और अमन के तौर पर एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल, गोमिया के विधायक लंबोदर महतो, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने ईद की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें-नेपाल के पब में देखे गए राहुल गांधी, भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने दिया जवाब- दोस्त की शादी में गये हैं
वहीं ईद के बहाने पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने का प्रयास किया. वे भी घूम घूम कर लोगों को ईद की बधाई देते नजर आये. बेरमो अनुमंडल के गोमिया, पेटरवार, कसमार जरीडीह, बेरमो सहित अन्य क्षेत्रों के पुलिस विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क थी. बेरमो एसडीओ अनंत कुमार और डीएसपी सतीश चंद्र झा ने लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए लोगों को शुक्रिया कहा है.