Arun Kumar
Garhwa : अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी और कांस्य पदक विजेता गढ़वा की प्रियंका कुमारी को समाजसेवी अमृत शुक्ला के सौजन्य से गढ़वा विधायक व झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्कूटी प्रदान की है. मंगलवार को गढ़वा स्थित अपने आवास पर मंत्री श्री ठाकुर ने एक सादे समारोह में प्रियंका का मनोबल बढ़ाने के लिए उससे उपहार स्वरूप स्कूटी दी. मौके पर मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त कर गढ़वा ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार पर प्रहार की तैयारी: JSBC का वकीलों को निर्देश, घूस देकर ना कराएं काम, होगी सख्त कार्रवाई
प्रियंका ने साबित कर दिया है कि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो मुकाम पाने के लिए समस्या नहीं होती है. गढ़वा जैसे छोटे शहर में काफी कम संसाधन के बीच रह कर प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. यह सभी खिलाड़ियों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. उन्हें खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही है. समाजसेवी अमृत शुक्ला ने कहा कि प्रियंका जिस परिश्रम व लगन से आगे बढ़ रही है, इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है. हम इसके साथ हैं. आगे बढ़ने में किसी भी समस्या को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जोधपुर में पथराव के बाद तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, विधायक के घर के बाहर आगजनी
ज्ञात हो कि किर्गिस्तान में आयोजित ट्रेडिशनल स्टाइल महिला , पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 2022 में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गढ़वा की इस महिला पहलवान प्रियंका कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व नप अध्यक्ष अनिता दत्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे, झामुमो जिला प्रवक्ता सह खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि धीरज दुबे एवं ओमप्रकाश गुप्ता, गढ़वा जिला कुश्ती संघ के सचिव चंद्र बहादुर सिंह, गुरुदत्त सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.