Ranchi : झारखंड में सक्रिय नक्सली और उग्रवादी संगठनों के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. झारखंड पुलिस ने पिछले 10 महीने के दौरान अलग-अलग उग्रवादी और नक्सली संगठन के नौ नक्सली व उग्रवादी को मुठभेड़ में मार गिराया है. जिनमें 25 लाख इनामी से लेकर एक लाख इनामी तक के नक्सली शामिल है. मारे गये नक्सलियों और उग्रवादियों में भाकपा माओवादी, टीपीसी और जेजेएमपी के नक्सली शामिल है.
इसे भी पढ़ें – Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए करोड़ों चार्ज कर रहे कार्तिक आर्यन, कियारा ने भी ली इतनी फीस
मुठभेड़ में मारे गये नौ बड़े नक्सली
04 मई 2022 : खूंटी पुलिस ने PLFI का छोटानागपुर रीजनल कमेटी सचिव लाका पाहन को मुठभेड़ में मार गिराया था.
26 मार्च 2022 : लातेहार में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया था.
16 फरवरी 2022: लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड अंतर्गत बुलबुल पहाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 16 फरवरी की शाम को एक लाख रुपये का इनामी नक्सली दिनेश नगेशिया को मार गिराया था.
28 सितंबर 2021: लातेहार जिला के सदर थाना क्षेत्र के सलैया व नावाडीह गांव के बीच स्थित जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जेजेएमपी व झारखंड जगुआर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक उग्रवादी कुंदन कुमार को मार गिराया था.
17 जुलाई 2021 :खूंटी में देर रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पीएलएफआइ के जोनल कमांडर 10 लाख का इनामी शनिचर सुरीन को पुलिस ने ढ़ेर कर दिया था.
15 जुलाई 2021: झारखंड में पिछले करीब 20 सालों से पुलिस के लिए चुनौती बना 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव मुठभेड़ में मारा गया. उस पर अकेले गुमला में 64 मामले समेत कुल 81 मामले दर्ज थे. इससे पहले एक दर्जन से अधिक मुठभेड़ में वह बच निकला था.
इसे भी पढ़ें – प्रशांत किशोर का ऐलान- अभी नहीं बनाऊंगा पार्टी, 2 अक्टूबर से शुरू करूंगा बिहार में 3 हजार किमी पदयात्रा