Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र के वर्तमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स नाम के एक दुकान में लूट हुई है. बदमाश करीब सौ ग्राम सोना लूट कर फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया गया कि लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउड के कंगन ज्वेलर्स में अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया. इसके बाद हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान संचालक समेत अन्य कर्मियों को कब्जे में लिया. इस दौरान हरकत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : परिसीमन आयोग ने फाइनल रिपोर्ट जारी की, अक्तूबर में चुनाव की संभावना बढ़ी
सोना-चांदी और हीरे के जेवरात की लूट
इस दौरान अपराधी झटपट दुकान में रखे जेवरात और नकद लेकर फरार हो गए. अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप संचालक प्रेम कुमार केडिया की दुकान से करीब 25 लाख रुपये के जेवरात और नकद लेकर फरार हो गए. वहीं अपराधियों ने आठ लाख रुपये के हीरे के गहना लूट लिये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – 13 दिन बाद जेल से रिहा हुए राणा दंपति, ले जाया गया लीलावती अस्पताल