Dhanbad: नामांकन क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर पहुंचना गोविंदपुर प्रखंड के जिला परिषद उम्मीदवार सोहराब अंसारी को भारी पड़ सकता है. सोशल मीडिया में अंसारी की तस्वीर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन शुक्रवार को हरकत में आया. डीसी संदीप कुमार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एसडीओ प्रेमकुमार तिवारी व निर्वाची पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता से रिपोर्ट मांगी गई है. साथ गोविंदपुर थानेदार से भी जवाब माँगा गया है. डीसी ने लगातार को बताया कि मामले की जांच का आदेश दे दिया गया. गोविंदपुर के थानेदार से जवाब मांगा गया है कि हथियार जमा करने की अंतिम तिथि कब तक थी. हथियार जमा कराने के लिए क्या कार्रवाई की गई है. अधिकारियों की रिपोर्ट को आधार पर विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. ज्ञात हो एसडीओ के आदेश पर नामांकन क्षेत्र के सौ मीटर के दायरे में धारा-144 लागू है. इस क्षेत्र में समूह के साथ भृमण करना, हरवे-हथियार या विस्फोटक के साथ आने-जाने पर पूरी तरह रोक है.
यह भी पढ़ें : एसएसपी खा रहे मलाई, इसीलिए जमे हैं- बाबूलाल