Ranchi : झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है. राजधानी सहित राज्य भर में पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान से पहले ही रांची, सिमडेगा और गुमला जिले में अबतक विभिन्न पदों के लिए कुल 759 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं.
पहले व दूसरे चरण के चुनाव में कुल इतने प्रत्याशी
राज्य भर में पहले चरण के चुनाव के लिए वार्ड पद पर 15119 महिला, 9674 पुरुष, मुखिया पद के लिए 4341 महिला, 3512 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2918 महिला व 2315 पुरुष और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 558 महिला और 474 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए वार्ड पद के लिए 9674 महिला, 6813 पुरुष, मुखिया पद के लिए 3351 महिला, 2614 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2270 महिला व 1754 पुरुष और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 413 महिला और 345 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
रांची जिला : पहले चरण में 648 में से 425 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये
पहले चरण में 14 मई को मतदान होना है. रांची के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे में कुल 57 पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसमें कुल 648 वार्ड सदस्य का पद है. इसमें महज 194 पद के लिए ही मतदान होगा, क्योंकि 648 में से 425 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें 261 महिला और 164 पुरुष प्रत्याशी है. गुमला जिला के 124 वार्ड में से 79 वार्ड के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मात्र 45 वार्ड के लिए 14 मई को मतदान होगा. सिमडेगा जिले के कुरडेग, केरसई, बोलबा और पाकरटांड़ प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.
निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपा गया
द्वितीय चरण में पंचायत समिति सदस्य पद के निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है. द्वितीय चरण के लिए ठेठईटांगर प्रखंड से 6 एवं सिमडेगा प्रखंड से 1 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. द्वितीय चरण में सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत वार्ड सदस्य के 143 उम्मीदवारों में से 112 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमडेगा अजय कुमार रजक ने इन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. वार्ड सदस्य का सिमडेगा प्रखंड से एक सीट खाली रही. वहीं ठेठईटांगर प्रखंड में वार्ड सदस्य के 174 में से 132 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए.
इसे भी पढ़ें – अल्टीमेटमः मांगें नहीं मानी गई तो 9 मई को हड़ताल पर जाएंगे प्रदेश के डॉक्टर्स