Deoghar : देवघर (Deoghar)– कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा को निरीक्षण के दौरान मधुपुर कॉलेज के अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास में खामियां मिली. कॉलेज में कई कार्य लंबित पड़ा है. लंबित कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में वे एएस कॉलेज देवघर के अनुसूचित जनजाति छात्रावास और गवर्नमेंट बीएड कॉलेज स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास भी गए.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्रों से असुविधाओं के बारे में पूछताछ की. छात्रों ने कहा कि छात्रावास का मरम्मत कुछ दिन पूर्व हुआ है. छात्रावास में अभी भी कमी है, कमरों में पंखे नहीं है. इस वजह से कठिनाई होती है. छात्रों की समस्या सुनकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्माण से जुड़ी समस्याएं जल्द दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने स्तर पर साफ-सफाई, बागवानी और अन्य कार्यों के लिए समिति बनाएं. इसका छात्रावास पर सकारात्मक असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : देवघर : सीओ की सरकारी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से टकराई, बाल-बाल बचीं सीओ
[wpse_comments_template]