Nirsa : धनबाद (Dhanbad) जिले के लोग इस गर्मी भीषण पेयजल संकट झेल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मैथन में पीएचईडी का पाइप फटने से रोजाना हजारों गैलन पानी यूं ही बह जा रहा रहा है. डीवीसी मैथन के फिश फॉर्म के पास यह पाइप करीब 15 दिन पहले फटा था. लेकिन पीएचईडी के अधिकारियों ने अब तक इसे ठीक नहीं कराया है. इससे पानी का संकट झेल रहे लोगों में आक्रोश है.
उक्त पाइपलाइन मैथन डैम से बाइपास रोड में संजय चौक के पास स्थित पीएचईडी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जुड़ा है. डैम से पानी इसी पाइप के जरिए सीधे ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाता है. लेकिन फिश फॉर्म के पास फटने से ट्रीटमेंट प्लांट में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचकर यूं ही बर्बाद हो रहा है. पाइप से पानी का रिसाव इतना हो रहा है कि आसपास के इलाके समेत रोड पर जल जमाव हो गया है. इससे आम लोगों को आने-जाने में दिक्कत भी हो रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचईडी मैथन के एसडीओ मोहन मंडल ने कहा कि पाइप फटने की सूचना मिली है. जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जल आयोग के निर्देश पर मैथन डैम से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा