Dhanbad : रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) दूसरे चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा 9 व 10 मई को होगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इसमें तीन स्पेशल ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन से खुलेंगी . स्पेशल परीक्षा ट्रनों का विवरण इस प्रकार है :
- गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल: यह ट्रेन धनबाद से खुलकर बोकारो, रांची, राउरकेला, विशाखापट्टनम के रास्ते विजयवाड़ा चलेगी. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-विजयवाड़ा परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को सुबह 9 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपर 2.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03310 विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल विजयवाड़ा से 10 मई को रात 9 बजे खुलेगी और तीसरे दिन तड़के 3 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे.
- गाड़ी संख्या 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल: धनबाद से खुलकर बोकारो, रांची, राउरकेला, भुवनेश्वर के रास्ते ब्रह्मपुर तक जाएगी. गाड़ी सं. 03313 धनबाद-ब्रह्मपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को रात 8 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03314 ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ब्रह्मपुर से 10 मई को रात 10.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 8 बजे धनबाद पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल: बोकारो-रांची- राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते धनबाद और नागपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी सं. 03317 धनबाद- नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 7 मई को दोपहर 3.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03318 नागपुर -धनबाद परीक्षा स्पेशल नागपुर से 10 मई को रात 10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.30 बजे धनबाद पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद में हथियार के साथ नामांकन करने पहुंचा, तस्वीर वायरल, डीसी ने दिए जांच के आदेश
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...