Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले मे चौथे चरण के पंचायत चुनाव में ज्यों-ज्यों नामांकन की तिथि नजदीक आ रही है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होते जा रही है. कोई अपनी पत्नी को मैदान में उतार रहा है, तो कोई सगे-संबंधियों पर दाव लगा रहा है. जमशेदपुर प्रखंड की जिला परिषद सीट संख्या 10 एवं 06 हमेशा चर्चा में रही हैं. जिप-10 से जितनी वाली प्रत्याशी बुलूरानी सिंह जहां जिला परिषद की चेयरमैन बनी थी. वहीं जिप-6 से दूसरी बार जितने वाले प्रत्याशी राजकुमार सिंह वाइस चेयरमैन बने थे. जिप-6 की सीट इस बार महिला के लिए आरक्षित हो गई हैं. जिसके चलते राजकुमार सिंह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जबकि जिप-10 से बुलूरानी सिंह दूसरी बार किस्तम अजमा रही हैं. इस बार जिला जिप-6 से कई दमदार एवं हैविवेट प्रत्याशी मैदान में उतर रहे हैं. इन्हीं प्रत्याशियों में एक निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत की पत्नी आशा कुंभकार हैं. आज आशा कुंभकार की ओर से उक्त सीट से अपना नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन के दौरान क्षेत्र के लोगों की ठीक-ठीक भीड़ थी. लेकिन भीड़ से जीत-हार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव : नामांकन के दौरान उड़ रही हैं निषेधाज्ञा एवं आचार संहिता की धज्जियां
सड़क, स्वास्थ्य एवं सफाई पर रहेगा फोकस : आशा कुंभकार
नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद आशा कुंभकार ने बताया कि उनके पति विश्वजीत भगत स्वयं पंचायत प्रतिनिधि रहें हैं. उनके पंचायत क्षेत्र का आशा के अनुकूल विकास हुआ. लेकिन जिला परिषद क्षेत्र बड़ा होने से बाकी क्षेत्र विकास से वंचित रहे. इस खायी को पाटने के लिए वे मैदान में उतरी हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका मुख्य फोकस सड़क, नाली की स्थिति में सुधार लाना, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा का लाभ जरूरतमंदों को दिलवाना, साथ ही गंदगी का अंबार लगा है. सफाई कार्य को व्यवस्थित करना एवं महिला शिक्षा को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी. मौके पर सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, विश्वजीत भगत, जेना जामुदा, बिरजू पात्रो, विवेक गुप्ता, राकेश सिंह, आनंद पीटर, विजय पूर्ती, सुनील सिंह, गौर मित्रा, अशोक सिंह, मनोज दास, कृष्णा दास के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.